अब होम्योपैथी से कैंसर का इलाज
नोएडा में देश के पहले राष्ट्रीय होम्योपैथी कैंसर सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। जिसके माध्यम से कैंसर के इलाज होम्योपैथी से हो सकेगा। लेकिन नोएडा सेक्टर ३९ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेन्शन एंड रिसर्च (एनआइसीपीआर) परिसर में शुरू होने वाले इस केंद्र में होम्योपैथी के जरिये कैंसर के इलाज के साथ शोध भी किए जाएंगे।
केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान व एनआइसीपीआर के बीच इस मसले पर बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही केन्द्रीय आयुष मंत्रालय इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। कई प्रकार के कैंसर में होम्योपैथी दवाओं का इलाज असरदार होने के कारण यह फैसला लिया जा रहा है।
अभी तक के शोध में पाया कि होम्योपैथी दवाएं कैंसर की गांठ को गलाने व खराब कोशिकाओं का नष्ट करने में सक्षम हैं। इस सेंटर के जरिये कैंसर के इलाज में कारगर साबित होने वाली होम्योपैथी दवाओं को अब नवीनतम शोध के साथ वैज्ञानिक मान्यता भी दी जाएगी।
डॉ.डीपी रस्तोगी केन्द्रीय होम्योपैथी संस्थान में कैंसर स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। पहले यहीं कैंसर ओपीडी चलाने की योजना थी लेकिन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सेक्टर ३९ में होने के कारण अब इसे वहां चलाए जाने पर सहमति बनाई जा रही है। इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति दी है।