टैंकर घोटाले के मामले में ACB कार्यलय पहुंचे कपिल
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा मंगलवार को एसीबी पहुंच गये हैं। यहां कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले मामले के चलते एसीबी के सामने पेश हुए हैं।
इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़े दस्तावेज बरामद करने जांच के लिए केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर पहुंची।
इसके साथ ही एसीबी की टीम पवन कुमार और कमल कुमार के घर भी गई थी। इससे पहले कुछ समय पहले कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसी सिलसिले में केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार भी एसीबी के समक्ष पेश हो चुके हैं। एसीबी की ओर से विभव कुमार को समन किया था।
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि ११ महीने तक वाटर टैंकर घोटाले की फाइल दबा कर रखी गई थी। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच प्रभावित करने, रिश्वत लेने, जनता के पैसे विदेश यात्राओं पर खर्च करने, पार्टी फंडिंग से लेकर मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले के आरोप लगाए हैं।
मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल ने आरोप लगाया था कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट पर एसीबी को लिखे खत के कारण उन्हें पद से हटाया। इसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने आवास पर अनशन शुरू किया था।