दिल्ली को केंद्र सरकार नहीं दे रही प्याज: सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्याज की बढ़ी कीमतों पर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। दिल्ली सरकार ने केंद्र पर प्याज की आपूर्ति नहीं करने का आरोप मढ़ा है। कहा है कि बार-बार पत्र लिखने के बावजूद दिल्ली को प्रतिदिन दस ट्रक (ढाई लाख किलोग्राम) प्याज नहीं मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मिलने का वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार प्याज मांग रही है, लेकिन केंद्र सरकार दे नहीं रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को प्याज देना बंद कर दिया है। 5 सितंबर को केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि 56 हजार मीट्रिक टन प्याज का स्टॉक है आप ले सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने कहा था कि रोज 10 ट्रक प्याज दिया जाए, ताकि सस्ते दाम पर दिल्ली सरकार प्याज उपलब्ध करा सके और कालाबाजारी करने वालों पर लगाम लगा सके। पत्र में केंद्र सरकार से कहा गया था कि दिल्ली सरकार को 9 दिसंबर तक रोज प्याज के दस ट्रक चाहिए।
इसके बावजूद कभी भी दिल्ली सरकार को 10 ट्रक प्याज नहीं मिला। 2-4 ट्रक ही प्याज दिल्ली सरकार को मिल रहा है। सिसोदिया ने केंद्र सरकार से पूछा कि प्याज क्यों नहीं दे रही है। प्याज सड़ाने के लिए तैयार है, लेकिन देने को नहीं। केंद्र दस ट्रक प्याज दे, हम पूरे मशीनरी लगाकर प्याज की बिक्री सस्ते दाम पर करेंगे। साजिश के तहत देशभर में संकट खड़ा किया जा रहा है।