3 महीनों में पहली बार सर्विस सेक्टर में आई रफ्तार
नई दिल्ली। देश के सर्विस सेक्टर में तीन महीने में पहली बार ग्रोथ दर्ज की है। इस इंडेक्स में 50 से नीचे का स्कोर कमी और इससे ऊपर का स्कोर बढ़ोतरी दिखाता है। IHS बाजार की प्रिंसिपल इकनॉमिस्ट पॉलीएना ली लीमा ने बताया कि सर्विसेज से जुड़ी इकनॉमी में सितंबर और अक्टूबर की कमजोरी नवंबर में कम हुई है। हालांकि डिमांड और सेक्टर की स्थिति अभी पूरी तरह कमजोरी से नहीं उबरी है।
रिपोर्ट में कहा कि सर्विस सेक्टर में तेजी डिमांड बढ़ने, टेक्नोलॉजी में सुधार और क्लाइंट की संख्या में वृद्धि से आई है। कंज्यूमर सर्विसेज, इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन, रियल एस्टेट और बिजनेस सर्विसेज में सर्विसेज एक्टिविटी कुछ बढ़ी है, जबकि ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज, फाइनेंस और इंश्योरेंस कंपनियों में इसकी गति कम हुई है। सर्विसेज एक्टिविटी इंडेक्स पांच कैटेगरी में 400 से अधिक सर्विस प्रोवाइडर के सर्वे पर आधारित है। नवंबर में सर्विसेज सेक्टर में फाइनेंस और इंश्योरेंस को छोड़कर एंप्लॉयमेंट बढ़ा है।