रोड शो के कारण लेट हुए केजरीवाल, अब 21 को भरेंगे नामांकन

APP DELHI CM ROAD SHOW 7

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक के इरादे से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने निकले हैं। लेकिन देरी से शुरू हुए रोड शो के कारण वह काफी लेट हो गए, इसके बाद अब केजरीवाल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरविंद केजरीवाल को दोपहर 3 बजे नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग गया, जिसके बाद नामांकन काफी मुश्किल हो गया। बता दें कि नामांकन के लिए सिर्फ 3 बजे तक का समय है और केजरीवाल 4 बजे तक भीड़ में फंसे हुए थे। ऐसे में नामांकन केंद्र तक उनका पहुंचना काफी मुश्किल भरा रहा।

वहीं मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन हैं, इसलिए अब उनके पास अंतिम मौका होगा।
मालूम हो कि 2015 विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। केजरीवाल उस दिन भी जाम के चलते नामांकन नहीं भर सके थे तब उन्होंने अगले दिन नामांकन भरा था।

दिल्ली की जनता खुश है तो मुझे संतुष्टी है: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नामांकन नहीं भर पाए क्योंकि वह रोड शो के चलते लेट हो गए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान शंकर, वाल्मिकी जी और हनुमान जी का दर्शन किया। जनता का बहुत प्यार मिला। मैं जनता को छोड़कर नहीं जा सकता था। अब कल सुबह मैं अपना नामांकन भरूंगा। दिल्ली की जनता खुश है तो मुझे संतुष्टी है। लोगों का इतना प्यार मिला है। किसी पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि कितनी सीटें जीतेंगे तो कहा कि जितनी जनता जिताएगी।

About The Author