कोरोना वायरस के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई जांच
नई दिल्ली। चीन में फैल रही घातक बीमारी कोरोनावायरस को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच बढ़ा दी है। चीन से भारत आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि आईजीआई पर रोजाना 2 से 3 उड़ाने चीन से आती हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए निर्देश के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोनावायरस वायरस से लोग दहशत में हैं। भारत भी इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चीन से आने वाले हर यात्री आईजीआइ एयरपोर्ट पर जांच हो रही है।
बता दें कि चीन के वुहान में कोरोनावायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की जाए।
इसके लिए दिल्ली, कोलकाता और मुंबई एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस आदमी से आदमी में फैल रहा है। चीन में इससे चार लोगों की जान जा चुकी है।