आखिरी दिन 300 से ज्यादा लोगों ने पर्चा भरा

Election Commision

Election Commision Of India

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिला करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 300 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इसके बाद कुल नामांकन की संख्या 1490 के पार पहुंच गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

नामांकन आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा, दिलीप पांडे, सुनील यादव, रामेश सभरवाल, रॉकी तुषीद , तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपना नामांकन किया। बुधवार और गुरुवार को नामांकनों की जांच होगी। प्रत्येक जिले के निर्वाचन कार्यालय में अधूरे व गलत नामांकनों को रद कर दिया जाएगा।

सीईओ दिल्ली के अनुसार, दाखिल नामांकनों की जांच के बाद शुक्रवार 24 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत नामांकन दाखिल करने वाला कोई भी उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले सकता है। इस प्रकिया की समाप्ति के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली देर रात उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेंगे।