न्यूयार्क की तर्ज पर नोएडा में बनेगा टाइम्स स्क्वायर

नोएडा। नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 को न्यूयार्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारी है। इसमें जगमगाती लाइटों के बीच बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर विज्ञापन व फिल्में चला करेंगी। इसके अलावा इसी सेक्टर में लोगों को आकर्षित करने के लिए ओपन एम्फीथियेटर बनाया जाएगा। यहां करीब 1000 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। नोएडा सेक्टर-18 शहर का सबसे खास स्थान है।

यहां पर नामी कंपनियों के शोरूम, मॉल व खानपान के बड़े-बड़े होटल हैं। यहां पर रोजाना हजारों लोग खरीदारी व घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में इस सेक्टर को और खूबसूरत बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने यहां बहुमंजिला वाहन पार्किंग के पास के कुछ हिस्से में न्यूयार्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी ईएंडवाई ने कागजी प्रक्रिया शुरू की है।

अधिकारियों का कहना है कि टाइम्स स्क्वायर में टावरों पर कोई विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलते रहते हैं। वहां से गुजरने वाले लोगों को एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलता है। टाइम्स स्क्वायर के पास ही ओपन एम्फीथियेटर बनाया जाएगा। यहां करीब 1000 लोग बैठ सकेंगे।

इसमें साउंड सिस्टम लगा होगा। इसमें नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक सहित कई तरह के कार्यक्रम हो सकेंगे। घंटे के हिसाब से एम्फीथियेटर की बुकिंग के लिए एक निश्चित शुल्क तय किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों योजनाओं के संबंधित अगले 15-20 दिन में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दी जाएगी। इसमें कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे।