चित्रकूट में 29 को मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
चित्रकूट/नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा प्रधानमंत्री किसान योजना के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आगामी 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले आम चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की शुरुआत की थी।
14 करोड़ किसानों को हर साल 3 समान किस्तों में कुल 6000 रुपये उनके खाते में दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को छोड़कर यह योजना बाकी सभी राज्यों में लागू हो चुकी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य सरकारों द्वारा किसानों का सत्यापन किए जाने के बाद 9.74 करोड़ किसानों को योजना में पंजीकृत किया गया है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने मोबाइल एप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के कार्यान्वयन का 1 साल पूरा होने का समारोह 29 फरवरी को चित्रकूट में मनाया जाएगा।