दिल्ली हिंसा पर संसद में हंगामा, स्थगित
नई दिल्ली। लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा के लेकर संभावित हंगामा होने से पूर्व ही अध्यक्ष ने सदन कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले लोकसभा में बिहार के जेडीयू संसद बैद्यनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई संगरूर से आप सांसद भगवंत मान वेल की तरफ बढ़े।
इसी दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कुछ बोलना शुरू किया। हंगामे की आशंका को देखते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था।
ज्ञात हो कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली दंगों पर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था। कई अन्य विपक्षी दलों ने भी शाह को हिंसा मामले में घेरा था।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तगड़ी घेराबंदी कर रखी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली दंगों के विरोध में संसद भवन में गांधी जी की मूर्ति के सामने विरोध किया। इससे पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली दंगों को लेकर सदन में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। दिल्ली दंगों के लेकर टीएमसी के सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
सांसद काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। सीपीएम, सीपीआई, डीएमके और एनसीपी ने दिल्ली दंगों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।