कोरोना: इटली में फंसे भारतीयों ने मांगी मदद

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना का कहर अब इटली तक पहुंच गया है और वहां फंसे भारतीयों ने सरकार से मदद मांगी है। यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया के इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के एक स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद छात्र घबराए हुए हैं।

अब तक 15 स्टाफ को अलग केंद्र में रखा गया है। इंटरनेशनल बिजनेस और आत्रप्रन्योरशिप की पढ़ाई कर रही बेंगलुरु की अंकिता के एस ने कहा, हममें से आधे लोगों ने भारत जाने का टिकट कराया था, लेकिन हर दिन विमान रद्द हो रहे हैं और नए टिकट काफी महंगे हैं।

उन्होंने फोन पर बताया, यहां के ग्रॉसरी शॉप में सामान तेजी से खत्म हो रहे हैं। हमें डर है कि स्थिति जल्दी न बिगड़ जाएगी, इसलिए हमने भारत सरकार से मदद मांगी है। पाविया में फंसे 85 भारतीयों में 25 तेलंगाना के, 20 कर्नाटक से, 15 तमिलनाडु के, चार केरल, दिल्ली के दो और राजस्थान, गुरुग्राम और देहरादून एक-एक हैं।

About The Author