कपिल मिश्रा को Y+ श्रेणी की सुरक्षा का दावा झूठा

नई दिल्ली। भाजपा नेता कपिल मिश्रा की सुरक्षा से जुड़ी खबरों को लेकर आज सुबह से ही अलग अलग खबरे है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कपिल को किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था देने से साफ इनकार कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार का कहना है कि कपिल मिश्रा को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। कपिल मिश्रा को वाई प्लस सिक्योरिटी देने की बात गलत है। कपिल मिश्रा की सुरक्षा की खबर पर विपक्षी नेता इसलिए भड़के क्योंकि उनका आरोप है कि भड़काऊ भाषण देने वालों को पुलिस सुरक्षा दे रही है ये कहां तक ठीक है।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है। कपिल मिश्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर हिंसा भड़काने का काम किया। कपिल का आरोप है कि लगातार फोन और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए उन्हें हत्या की धमकियां मिल रही हैं।