शहनाज गिल का Tik-Tok Viral

Shahnaz Gill

रिएलिटी शो बिग-बॉस-13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने हाल ही में उनका एक टिक टॉक वीडियो बनाया है। जो‎कि जबरदस्त वायरल हो रहा है। शहनाज ने ये टिक टॉक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। जिसमें वो नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के गाने “गोवा बीच” पर एक्ट करती दिखाई दे रही हैं। हालां‎कि इस वीडियो के साथ-साथ शहनाज ने नेहा और टोनी दोनों को ही टैग भी किया है।

इसके चलते नेहा कक्कड़ ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शहनाज का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‎कि “क्यूट”। वहीं टोनी कक्कड़ ने भी दिल वाले इमोजी के साथ शहनाज का ये वीडियो शेयर किया है।

शहनाज का ये वीडियो उनके कई फैन क्लब ने भी शेयर किया है। सभी को शहनाज की क्यूट अदाएं खूब भा रही हैं। इससे पहले भी शहनाज अपने कई टिक टॉक वीडियोज शेयर करती दिखाई दे चुकी हैं। इन दिनों वो अपने शो “मुझसे शादी करोगे” में काफी बिजी हैं। इस शो में शहनाज दूल्हा ढूंढ़ रही हैं और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट उन्हें इप्रेस करने के लिए जी-जान से जुटे हैं।

About The Author