कोरोना वायरस से IPL को खतरा नहीं
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे पहले अटकलें थीं कि देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के कारण इससे आगे बढ़ाया जा सकता है।
पटेल ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं पर अभी तक ऐसा कोई खतरा नजर नहीं आ रहा जिससे कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव किया जाये। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होनी है। यह टूर्नामेंट तकरीबन डेढ़ माह चलेगा और खिताबी मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।
वहीं BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी इससे पहले कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है। गांगुली ने कहा, ‘भारत में अभी तक बड़े स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है। इसलिए हमने इस बारे में बात भी नहीं की है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण अभी तक कई खेल स्पर्धाएं स्थगित कर दी गयी हैं। या उनके आयोजन स्थल बदल दिये गये हैं।