हिंसा पीड़ितों को AMU देगा 1 करोड़ की मदद

AMU

अलीगढ़। AMU ने दिल्ली हिंसा के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर काम किया है। आर्थिक मदद के लिए जारी देशी और विदेशी खातों में अलीग बिरादरी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। एएमयू 1 करोड़ रु से ज्यादा की मदद पीड़ितों की करने जा रही है। यह मदद सभी धर्म-जाति के लोगों के लिए होगी।

दिल्ली हिंसा के बाद एएमयू में छात्र-छात्राओं ने कई बार कैंडल मार्च निकालकर हिंसा का विरोध जताया है। इंतजामिया की ओर से सेवानिवृत्त कर्मियों और पूर्व छात्रों से दिल्ली में हिंसा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए स्वैच्छिक तौर पर दान देने की अपील की गई है।

वित्त अधिकारी प्रो. एसएम जावेद अख्तर की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि हिंसा में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। पीड़ितों की मदद के लिए एएमयू ने भारतीय व विदेशी दानदाताओं के लिए अलग-अलग खाता नंबर जारी किए गए हैं।

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन, एएमयू नॉन टीचिंग स्टाफ, रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ छात्र-छात्राओं की ओर से भी हॉल-टू-हॉल धनराशि इकट्ठा की जा रही है। एएमयू मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जो 25 लाख की धनराशि इकट्ठा की जाएगी वह एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के लिए होगी।

About The Author