दिल्ली दंगे में हर मंजिल पर नुकसान के लिए 5 लाख रु देगी दिल्ली सरकार

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली दंगा प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान को लेकर सरकार की ओर से मुआवजे के रूप में दी जा रही आर्थिक मदद का दायरा बढ़ाया गया है। सरकार एक संपत्ति के बजाए उसपर बनी हर मंजिल के लिए अब 5-5 लाख रु देगी। इसके अलावा घरों में चोरी, स्कूलों को हुए नुकसान और ई-स्कूटी के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी।

दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। 28 फरवरी को दंगे में पूरी तरह से जलाए गए घरों के लिए सरकार ने पांच लाख रुपये और कम नुकसान वाले घरों के लिए 2.50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी। घरों के नुकसान के लिए आने वाले मुआवजा फॉर्म देखकर अधिकारियों की मुश्किल बढ़ गई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक ही संपत्ति पर कई मंजिल के घर बने हैं।

हर मंजिल का मालिक अलग-अलग है। सभी मुआवजे की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने हर मंजिल के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है। अगर किसी संपत्ति पर 4 मंजिल की इमारत है। प्रत्येक मंजिल को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें चार लाख रुपये मकान के मालिक को और अगर किराएदार रहता है तो एक लाख रुपये किराएदार को मिलेगा।

इसी तरह कम नुकसान वाले घरों के लिए भी 2.50 लाख में दो लाख मकान मालिक को और 50 हजार किरायेदार को मिलेगा। दंगे में आर्थिक मदद की घोषणा के दौरान सरकार ने जलाए गए स्कूलों के लिए कोई घोषणा नहीं की थी, जबकि तीन स्कूलों को दंगों के दौरान उपद्रवियों ने बुरी तरह नुकसान पहुंचाया था।

उसे देखते हुए गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्कूलों को भी मुआवजा देने की घोषणा की है। जिन स्कूल में 1000 से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे, वहां नुकसान की भरपाई के लिए 10 लाख का मुआवजा सरकार देगी।

About The Author