कोरोना: देशभर में 83 संक्रमित लोगों की संख्या, दिल्ली में 7 रोगी स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। साथ ही कोरोना के रोगियों की संख्या 83 पहुंच गई है। इस बीच राहत की खबर यह है कि सफदरजंग अस्पताल में भर्ती 7 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में तीन पहले स्वस्थ हो चुके थे। इस प्रकार दस रोगी स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार 70 रोगियों का अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि कर्नाटक में कोरोना से जिस 76 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है वह अस्थमा और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त था और वह निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था। सरकार की तरफ से सभी संदिग्ध मरीजों से कहा कि गया है कि वे सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना के उपचार के लिए आएं। सरकार ने ऐलान किया है कि भारत में दूसरे देशो से प्रवेश की 37 चौकियों में से सिर्फ 19 को ही खुला रखा जाएगा।
इन चौकियों से मेडिकल जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। बिहार की रक्सौल, उत्तराखंड की बनबसा तथा उप्र की सोनोली चेक पोस्ट खुली रहेगी। नेपाल और भूटान के नागरिकों के आने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन चिकित्सकीय जांच होगी। बांग्लादेश भारत के बीच बस एवं रेल सेवा भी बंद होगी। हालांकि पाकिस्तान बार्डर को बंद करने पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
सरकार की तरफ से कहा गया कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आए करीब चार हजार लोगों के स्वास्थ्य की गिरानी की जा रही है। अब तक 6500 टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को आपदा प्रबंधन कोष से कोरोना वायरस से निपटने के उपायों के लिए धन के इस्तेमाल की अनुमति भी प्रदान कर दी है। सरकार ने लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है।