माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद

mata vaishno devi train

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद किया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले वैष्णो देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी प्राकृतिक गुफा को बंद किया गया था।

वहीं श्रीनगर एनआईटी के बाद जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को बंद किया गया। हॉस्टल खाली करवाकर छात्र-छात्राओं को घर भेजा जा रहा है। मुबारक मंडी डोगरा आर्ट-म्यूजियम और श्रीनगर एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया है।

इनकी शोध लाइब्रेरी भी बंद की है। सचिवालय में भी आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। कार्यालय के बाहर बॉक्स लगाकर लोगों की शिकायतों को लिया जा रहा है।

About The Author