रेलवे ने तैयार की आइसोलेशन वॉर्ड वाली बोगियां

Rail Coaches

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किये है। इसके लिए सरकार तमाम तरीके अपना रही है। कोरोने से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए ट्रेनों की बोगियों को तैयार किया है। मरीजों के लिए कैबिन तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेन की बोगियों में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। जरूरी सामान रखे जा रहे हैं। ट्रेनों को सेनेटाइज करने के बाद उसके एक-एक कोच को एक वार्ड के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार का कहना है कि हम आतंरिक इलाकों या जिस भी क्षेत्र को कोच की जरूरत होगी, वहां सेवा देंगे। मरीजों की सुविधा के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है, साथ ही सामने वाली सभी तीनों सीटों को भी हटाया है। बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को भी निकाल दिया है।

आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया है। कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। देश बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इस तरह की तैयारियों में रेलवे की मदद ली जा रही है। इसके लिए सभी खाली रैक की स्थिति देखी जा रही है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की तैयारी चल रही है। रायबरेली और चेन्नई में कोच बनाने वाले रेल कारखानों से कहा गया है कि वो इस तरह के कोच बनाएं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। बाद में मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें ट्रेनों के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा सके।

About The Author