रोटी देख किसी की आंखों में आ गए आंसू, तो कोई फफक पड़ा

ज्योति पाठक/संवाददाता
देवरिया।

रोटी देख किसी की आंखों में आंसू आ गए, तो किसी का गला रूंध गया, किसी ने चट पट कई रोटियां खाईं तो किसी ने जी भर पानी पिया।
कुछ ऐसा ही नजारा था देवरिया का यहां पर मारवाडी युवा मंच और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से दूर दराज से गांव की ओर लौट रहे लोगों को भोजन कराया जा रहा है। यहां पर दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के दूसरे शहरों से अपने अपने गांवों को जाने वाले लोगों की सेवा में युवाओं की टोली जुटी है।
देवरिया के लोग हर कठिन परिस्‍थितियों का सामना करते आए हैं। इस समय भी यहां के लोग कोरोना रूपी दानव से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानवता के लिए जान जोखिम में डालकर दिन रात भूखे-प्‍यासे लोगों की सेवा में जी जान से जुटे हैं। ये वो लोग हैं लॉकडाउन की वजह से जिनका कारोबार ठप है दुकानों में ताले लगे हैं, लेकिन वह इसकी परवाह न करते हुए सडकों पर मानवता की सेवा में डटे हैं।
देवरिया शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो जो इन युवाओं से अछूता हो। ये पूरे शहर में घूम घूमकर लोगों को न केवल पानी, बिस्‍किट, चाय आदि वितरित कर रहे हैं, बल्‍कि दूर-दराज से पैदल चलकर अपने गांव के लिए निकले लोगों को भरपेट भोजन भी करा रहे हैं। इनका सेवा भाव देखकर देवरिया के तमाम लोग व सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी आगे बढकर इनका सहयोग कर रहे हैं और गुरुद्वारा कमिटी समेत अन्य संगठन व तमाम लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं। मारवाडी युवा मंच के रोहित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विवेक कमानी, ज्‍योति पाठक, राहुल पोद्दार, मयंक सरावगी, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अनूप लाडिया, गोपेश शर्मा, शिव गोयल, अमित गोयल, सचिन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, कन्हैया खेतान, दीपक खेतान, अंकित अग्रवाल, आदित्य केडिया, सुब्रत केडिया, अभिषेक जाखोदिया, हर्ष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, सुमित गोयल, रौनक कनोडिया, कृष्ण कुमार गोयल, पवन झुनझुनवाल, सरदार जसविंदर सिंह जस्सी, सरदार देवेंद्र सिंह समेत आदि शामिल हैं।