कश्मीर की भलाई चाहता है PAKआतंकवाद बंद करे: भारत

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर में निवास संबंधी नियमों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान का करारा जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की सच में भलाई चाहता है तो आतंकवाद बंद करे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी के बार-बार किए जा रहे प्रयासों से कहीं न ठहरने वाले दावे कभी स्वीकार नहीं हो पाएंगे। इमरान ने नए नियमों पर कहा था कि यह जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि अगर पाकिस्तान वाकई में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई में अपना योगदान देना चाहता है तो वह आतंकवाद को बंद करके और हिंसा-दुष्प्रचार से दूर रहकर ऐसा कर सकता है।