फुटबॉल स्टेडियम बना कोरोना जांच केन्द्र
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने ऐसा कहर ढ़ाया है कि खेल स्टेडियम भी अब जांच केन्द्र में बदलने पड़ रहे हैं। जर्मनी के सबसे बड़े बोरुसिया डॉर्टमंड स्टेडियम को भी कोविड-19 जांच केंद्र में बदल दिया गया है।
वायरस से संक्रमितों के इलाज के लिए वेस्टफेलन स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड के कमरों को जांच केन्द्र में बदला गया है। डॉर्टमंड शहर में यह जांच केंद्र चिकित्सा सुविधाओं पर बढ़ते दवाब को देखते हुए बनाया गया है।
बोरुसिया डॉर्टमंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जोआकिम वाजके ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम क्लब लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। क्लब ने स्टेडियम में परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने और बाहर पार्किंग क्षेत्र प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव दिया है।
एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी आपदा के दौरान प्रभावित लोगों की मदद करना क्लब का दायित्व है और देश के हालात तेजी से सुधारने में क्लब तत्पर है। अधिकारियों ने कहा कि इस स्टेडियम में इतनी जगह है कि चिकित्सा कर्मचारियों और रोगियों के बीच सामाजिक दूरी की जरूरत का फासला भी ठीक से बना रहेगा।