महिलाओं को सबसे ज्यादा सीने में दर्द की शिकायत!

नई दिल्ली। एक अध्ययन में पता चला है कि कोरोनरी धमनी की बीमारी से पीड़ित महिलाओं की रक्त वाहिकाएं जब संकीर्ण हो जाती हैं, तो उनमें पुरुषों के मुकाबले सीने में दर्द की शिकायत अधिक हो सकती है।

कोरोनरी धमनी रोग में धमनियों में प्लाक (वसा, कॉलेस्ट्रोल, कैल्सियम और अन्य पदार्थ) जमा हो जाता है। इसके चलते धमनियां संकरी हो जाती हैं, जिससे हृदय में रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है। शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में 1,100 अधिक महिलाएं और 4,000 से अधिक पुरुष शामिल थे।

अध्ययन में पता चला कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले सीने में दर्द होने की संभावना 38 फीसदी अधिक थी। शोधकर्ताओं ने सभी प्रतिभागियों की उम्र, तनाव का स्तर समेत कई कारकों की जांच की।

उन्होंने पाया कि महिलाओं को धमनियों में कम प्लाक जमा होने के बावजूद सीने में दर्द अधिक होता है और इस कारण उनमें तनाव का स्तर भी बढ़ जाता है। इससे उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों पर भी असर पड़ता है।