कोरोना हॉटस्पाट बना नूंह, 38 केस के साथ 36 गांव सील

lockdown

फरीदाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद की तरह नूंह प्रशासन ने भी 36 गांव को कंटेनमेंट जोन (अति संवेदनशील) घोषित करते हुए सील कर दिया है। यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए हैं।

जिलाधीश का कहना हैं कि जिला नूंह में कोरोना के 38 पॉजिटिव केस मिलने पर जिले के 36 गांवों के साथ लगते 104 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह आदेश जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए दिए गए हैं। ताकि अन्य लोग भी इस महामारी की चपेट में न आए।

मालूम हो कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले अब तक 154 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां अब 134 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कैथल में सिर्फ एक नए मामले की पुष्टि हुई है। हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हमारे हरियाणा में 134 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामले हैं और इसमें से 106 तबलीगी जमात के हैं। अगर हम 106 तबलीगी जमात के लोगों को 134 में से कम करें तो 28 मरीज हरियाणा के बनते हैं।

About The Author