FCI से सीधे राशन खरीद सकते है राज्य सरकार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच प्रदेश सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के अलावा अपनी योजनाओं के तहत भी केंद्र से तीन माह का राशन एकमुश्त ले सकते है।
इसके लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने सीधी खरीद की दर निर्धारित कर दी है। केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा कि इस मुश्किल वक़्त में केंद्र सरकार 130 करोड़ जनता कि हर जरूरत पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार भी अपने लाभार्थियों को तीन माह का राशन एक साथ मुहैया करा सकती है।
मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इसके लिए खुले बाजार की सीधी खरीद की दर 3 माह के लिए कम कर दी है। अब राज्य सरकार FCI से 22 रु kg चावल और 21 रु kg गेंहू खरीद सकती है।