दिल्ली में 1154 कोरोना संक्रमितो में से 746 जमात से

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले २४ घंटो में 85 नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1154 हुई, 746 जमात के दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है। राजधानी दिल्ली में 85 नए केस सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन का कहना है कि, आज रिपोर्ट हुए 85 मामलों में से 34 निजामुद्दीन मरकज से संबंधित हैं। वहीं कुल 1154 में से 746 मरीज जमात से जुड़े हुए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ इस महामारी से मौत का आंकड़ा 24 जा पहुंचा है। कुल कोविड-19 पॉजिटिव केस में से 325 की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना के 27 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 83 मरीज इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी जांच चल रही है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक कुल 14 हजार 36 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 11748 की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि 1154 मामले पॉजिटिव पाए गए। वहीं 984 नमूनों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। दिल्ली नें प्रति 10 लाख व्यक्ति 695 नमूनों की जांच की जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार बेहद चिंतित है और इसे काबू में करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में कोविड-19 के और कई ‘कंटेनमेंट जोन’ की पहचान की है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। इन्हें नियंत्रित करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

लगभग 33 से 35 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया है और जल्द ही कई और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। वहां भी इसको काफी सख्ती से लागू किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हाई रिस्क वाले इलाकों को ऑरेंज जोन के रूप में घोषित किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन को पहले ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है। हम कोविड-19 कंटेनमेंट जोन में सोमवार से संक्रमण मुक्त करने का व्यापक अभियान चलाएंगे।