महिला ने गंगा में 5 बच्चों को फेंका, सभी बच्चों की मौत
लखनऊ/ भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पति-पत्नी के बीच आये दिन होने वाले झगडे के बाद पत्नी ने दिल दहलाने वाला कदम उठाते हुए अपने पांच बच्चों को गंगा में फेंकते हुए खुद भी छलांग लगा दी। बाद में वह स्वयं तो तैर कर बाहर निकल आयी लेकिन उसके पांचों बच्चे डूब गये। सूचना पर मौके पर जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पहुंच कर जायजा लिया। जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया गंगा नदी में कई गोताखोर और जाल डाल कर डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। इस घटना को शनिवार की रात दो बजे महिला ने अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया जिले के गोपीगंज थाना के जहांगीराबाद गाँव में मृदुल यादव की पत्नी मंजू यादव (36) बीती रात अपने 5 बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (08), शिवशंकर (06) तथा केशव प्रसाद (04) को घर से लेकर निकली। उस वक्त उसका पति झारखण्ड गया हुआ था जिससे किसी को कोई जानकारी नहीं हुई।
गाँव में ही गंगा में सभी को लेकर पहुंची और सभी को एक साथ डुबाने लगी जिससे बच्चों को चीख भी सुनी गई। वहां आसपास रहने वाले मछुआरों ने आवाज सुनी तभी एक महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलता देखा जब वह नीचे से ऊपर आई तो मछुआरे उसे चुड़ैल समझकर भाग गए। सुबह जब महिला को वहां बैठा देखा और उसने खुद यह बताया तो लोगों के होश उड़ गए।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू यादव ने बताया की उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डूबा कर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से हर रोज झगड़ा करता था। जहांगीराबाद घाट पर गंगा में काफी गहरी है। सुबह से बच्चों की तलाश जारी है पर दोपहर तक एक का भी पता नहीं चल सका है। महिला का पति भी रविवार सुबह यहाँ आ गया है।