गृहमंत्री राजनाथ से रूस के संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक ने की मुलाकात

rajnath

नई दिल्ली। रूसी संघ के संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के निदेशक एलेक्सजेंडर बोर्तनीकोव ने आज यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने रूसी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत और रूस गहरे मित्र हैं और दोनों के बीच परिवार जैसे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विभिन्न अवसरों पर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और इस तरह द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति को सभी भारतीय प्रेम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।

प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक लगभग ४५ मिनट चली, जिसके दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश द्वारा आयोजित किये जाने वाले आतंकवाद का मुद्दा उठाया जो न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिये खतरा है। दोनों पक्षों ने इस बात पर गौर किया कि ऐसी कुछ ताकतें हैं जो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वे अपने इस प्रयास में सफल नहीं हैं।

About The Author