फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शहर में दो और लोग कोराना से संक्रमित मिले हैं। इन दोनों की रिपोर्ट 10 अप्रैल को जांच के लिए गई थी, देर शाम मिली रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने दोनों को कोरोना की पुष्टि की है। इसमें 30 वर्षीय एक युवक जमातियों के संपर्क में आया था, इस युवक को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जबकि कन्नौज निवासी 27 वर्षीय एक युवक शहर के मोहल्ले में रह रहा था।
वह भी कोराना से संक्रमित मिला। इस युवक को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कन्नौज से आया युवक जमात से जुड़ा बताया गया है। इस तरह कोराना से संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में अब 18 हो गई है।
आगरा से टूंडला के गांव प्रतापपुर में आए संक्रमित युवक से अभी तक 6 लोगों में कोरोना संक्रमण हो गया है। 9 अप्रैल को आगरा के स्वास्थ्य विभाग ने युवक में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की थी। इसके बाद फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आए 38 लोगों की जांच कराने के लिए सैंपल भेजे थे। शनिवार को 34 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई थी।
इनमें 4 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। रविवार को आई शेष 4 रिपोर्ट में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हो गई है। सैंपल लेने के बाद यूनिटी हॉस्पिटल में क्वारंटीन किए गए दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने एसीएमओ को भेजकर तत्काल रूप से कोरोना संक्रमित मिले दोनो मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू करने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले आगरा में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए टूंडला के गांव प्रतापपुर के युवक के संपर्क में आने वाले दो और ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को दोनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली।
यह दोनों लोग संक्रमित युवक के दोस्त हैं। इस युवक के संपर्क में आने वाले चार लोग शनिवार को संक्रमित मिले थे। यह सभी आपस में दोस्त हैं और गांव में एक साथ ताश खेलते थे। रविवार को दोनों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीमें गांव में दौड़ीं। संक्रमित पाए गए दोनों लोगों के संपर्क में आने वालों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुट गईं। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से जनपद में सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी गई।