ऑनलाइन क्लास को रोकने के विरोध में स्कूल के बाहर प्रदर्शन

parents-2

Nitin Pandit – GZD | आज केपीएस पैरंट्स फोरम के सहयोग से सभी पैरंट्स ने फीस माफी और ऑनलाइन क्लास को रोकने के विरोध में स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में पैरंट्स ने पुरजोर इसका विरोध किया और खेतान स्कूल मैनेजमेंट के न होने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई |

इसमें मुख्य रूप से सतेंदर उपाध्याय जी, अतुल सिंह जी, अमित मिगलानी जी, संजय शर्मा जी, रवि भूषण जी, नेहा जैन जी और सभी पेरेंट्स का इसमें सहयोग मिला ।