प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी खिलौनों की बात कर चीन को दिया एक और झटका : महाचन्द्र सिंह

The Prime Minister, Shri Narendra Modi after addressing the Nation on the occasion of 74th Independence Day from the ramparts of Red Fort, in Delhi on August 15, 2020.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी खिलौने की बात कर चीन को एक और झटका दिया है । माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश पर पहले ही 59 चीनी एप्प भारत मे बन्द हो चुके । अब मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी खिलौनों की बात कर चीन के बड़े उद्योगों में से एक खिलौना उद्योग पर भी आघात करने का मन बना लिया है । भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा मिलने से भारत की अर्थव्यवस्था सुधरेगी साथ ही चीन को आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगेगा । भारत के लगभग 2500 करोड़ रुपए के खिलौना बाजार के आधे हिस्से पर चीनी कंपनियों का कब्जा है । देश में खिलौना उद्योग विकसित होने से देश का पैसा देश में ही रहेगा साथ ही बड़े पैमने पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा । इसके अलावा प्रधानमंत्री जी की सोच लोकल फ़ॉर वोकल और आत्मनिर्भर अभियान को भी मजबूती मिलेगी । हमारे देश की बहुत सी छोटी खिलौने की फैक्ट्रीज जो चीनी खिलौने आने से बंद हो चुकी थीं, उनमें अब दोबारा रौनक लौटेने की उमीद जग गई है । स्वदेशी खिलौना उद्योग के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा आवाज बुलंद करना आर्थिक रणनीति की दृष्टि से एक मास्टर स्ट्रोक है।