PUBG प्रतिबंधित: क्या आपके फोन में काम करना बंद कर देगा PUBG?

pubg

अभी के लिए तो पबजी काम कर रहा है लोग खेल पा रहे हैं और इसे अभी डाउनलोड भी किया जा रहा है. प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी ये उपलब्ध है.

लेकिन कुछ समय के बाद यानी कल तक इसे ऐपल और गूगल हटा सकती हैं. हालांकि प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटने के बाद भी ये मोबाइल में काम करता रहेगा. लेकिन अगर सरकार चाहे तो.

किसी ऐप को ब्लॉक कई तरीक़े से किया जाता है. अगर सरकार टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए गाइडलाइन जारी करके ये ऐप ब्लॉक करा दे तो आप पबजी मोबाइल में नहीं खेल पाएँगे.

PUBG Mobile सहित 118 ऐप्स बैन कर दिए हैं भारत सरकार ने. अब सवाल ये है कि क्या जिन लोगों के स्मार्टफ़ोन में पहले से ही पबजी मोबाइल इंस्टॉल्ड हैं वो काम करेंगे या नहीं?