पहली बार कोविड-19 के लिए ‘ऑन-डिमांड’ परीक्षण का प्रावधान
नई दिल्ली। देश की दैनिक परीक्षण क्षमताओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है। लगातार 2 दिन तक रोजाना 11.70 लाख से अधिक परीक्षण किए हैं। पूरे देश में अब तक कुल 4 करोड़ और 77 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं। सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में अब कुल 1647 परीक्षण प्रयोगशालाएँ कार्यरत हैं। इस पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवीनतम परीक्षण एडवाइजरी जारी की है। कोविड-19 के बारे में राष्ट्रीय कार्य बल की सिफारिशों पर, नई एडवाइजरी में परीक्षण प्रक्रिया को और सरल बनाया है तथा जनता के लिए परीक्षण को और अधिक बनाने की राज्य अधिकारियों को स्वतंत्रता एवं छूट दी है।पहली बार अधिक सरल तौर-तरीकों के साथ नवीनतम दिशा-निर्देशों में ‘ऑन-डिमांड’ परीक्षण का प्रावधान किया है, ताकि उच्च स्तर के परीक्षण सुनिश्चित किए जा सकें। इस एडवाइजरी में दी गई विभिन्न परिस्थितियों में इच्छानुसार परीक्षण (प्राथमिकता के क्रम में) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।