रेलवे ने चलाई 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें

Liquor smuggling gang caught by train in Bhopal, 39 boxes of liquor worth 5.50 lakh seized

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण थम चुकी रेलवे की रफ्तार को धीरे-धीरे गति देने की कोशिश की जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ अब भारतीय रलवे ने भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से अधिकांश ट्रेन बिहार को जोड़ने वाली है। इन ट्रेनों का परिचालन 21 सितंबर यानी शुरू होगा। इनमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन रखी गई है।

यह मौजूदा विशेष ट्रेन व श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग होंगी। इनके लिए आरक्षण 19 सितंबर से शुरूकर दी गई थी। बीस जोड़ी यानी 40 ट्रेन में 19 जोड़ी ट्रेन में हमसफर कोच होंगे और उनका किराया भी हमसफर ट्रेन के बराबर होगा। जबकि एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच जनशताब्दी कोच की चलेगी और उसका किराया जनशताब्दी की तरह ही होगा।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को इन 20 जोड़ी कुल 40 ट्रेन का ब्योरा जारी किया है। इनके स्टॉप सीमित होंगे। सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होगी।