सरकार ने 2 दिनों में खरीदी 10.53 करोड़ की धान

farmers

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के व्यापक विरोध के बीच सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की आशंकाओं को खारिज करते हुए धान की खरीद का ताजा आंकड़ा जारी किया। कृषि मंत्रालय के मुताबिक पिछले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा के 390 किसानों से सरकार ने 10.53 करोड़ की धान की खरीद की। सरकार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त करने की बात निराधार है।
कृषि मंत्रालय के बयान में कहा कि पंजाब और हरियाणा में 27 सितंबर तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1868 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करीब 5637 टन धान की फसल खरीदी गई। बाकी राज्यों में धान की खरीद सोमवार से शुरू हुई। 2020-21 खरीफ फसल की खरीद 26 सितंबर से शुरू हुई है।

About The Author