‘IDX फौजी’ लॉन्च, CDS बोले-सुरक्षा बलों को मिलेगा प्रोत्साहन
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4’ (डिस्क-4) के लॉन्च समारोह के दौरान आईडीईएक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) के लिए परियोजना प्रबंधन दृष्टिकोण (PMA) दिशा-निर्देश जारी किए। रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा, हमारी सेनाएं अपनी तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘रक्षा नवाचार संगठन’ के मंच का उपयोग कर सकती हैं। इसी तरह, भारतीय स्टार्ट-अप भी इसे रक्षा का एक अभिन्न हिस्सा बनने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘IDX फौजी’ की शुरूआत हमें आत्मानिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आवंटित बजट सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करेगा। जो नवाचार हम कर रहे थे, अब विकास परियोजनाओं में बदल जाएगा।