नेत्रदान बने परंपरा के उद्देश्य को लेकर संस्था सक्षम भरवा रही है संकल्प पत्र
राजेन्द्र श्रीवास्तव | झाबुआ
नेत्रदान बने परंपरा के उद्देश्य को लेकर संस्था सक्षम भरवा रही है संकल्प पत्र ।
दिव्यांग बंधु के हितार्थ कार्यरत राष्ट्रीय संगठन संस्था सक्षम मध्य प्रदेश द्वारा देश को कार्निया अंधत्व मुक्त भारत बनाने के लिए कांबा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है। भारत के संपूर्ण राज्य व जिलों से इस कार्य का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैकोरोना काल में नेत्रदान प्रतिबंधित है जिसके चलते ऑनलाइन संकल्प पत्र भर के राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने का कार्य चल रहा है जिसमें सक्षम का आह्वान यह है कि नेत्रदान जैसे महा कार्य में अपना योगदान देने के लिए आगे आवे और इस पुनीत कार्य में ऑनलाइन दी गई लिंक https://caarya-saksham.web.app/eye-donation-campaignके माध्यम से संकल्प पत्र भर के कीर्तिमान में अपना सहयोग प्रदान करें।लिंक पर जाकर नेत्रदान संकल्प पत्र भरने का पुनीत व प्रेरणात्मक कार्य करके अपना प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकते है संस्था सक्षम मालवा प्रांत के सह सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कम होते ही दिव्यांग जनों के हितार्थ स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के कार्य भी जारी रहेंगे।