राजस्थान में गहलोत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियां

IMG-20201017-WA0021

*राजस्थान में गहलोत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियां:-*

1.भामाशाह कार्ड को जनाधार कार्ड में बदला

2.अन्नपूर्णा रसोई को इंदिरा रसोई

3. सभी आधे अधूरे सडकों के कार्य को बन्द करना

4. बिजली के बिलों में भारी बढोत्तरी

5. पेट्रोल व डिजल पर 28 /: टेक्स

6. किसानों की फसल पर 2/: टेक्स लगाकर फसलों के दाम में गिरावट

7. अपनी ही पार्टी में अन्दरूनी लड़ाई कराके जनता के पेसो से पांच सितारा व सात सितारा होटलों में मोज मस्ती करना8. कोराना महामारी मे सरकार गायब रही गरीब मजदूर किसानों के खाते में एक रूपया भी राज्य सरकार ने नहीं डाला

9. अवैध बजरी व अवैध खनन माफिया को बढ़ावा देना

10. राशन वितरण में भेदभाव

11 कृषि बिलो पर दी जाने वाली 833 रु की सब्सिडी बंद कर दी

12 सबसे महंगी बिजली राजस्थान में दी जा रही हे

13 युवाओ को 3500 रु बेरोजगारी भत्ते का लोलीपोप देकर ठगा गया

14 दस दिन में किसानो का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ नहीं किया गया

15 श्रमिक हिताधिकारि कार्ड बनाने बंद कर दिए गए और

16. शुभ शक्ति योजना में बालिकाओं को मिलने वाली राशि 55000 रुपये लाभार्थियों को नहीं मिला ।

17. राज्य में बंद टोल टैक्स को वापस प्रराम्भ कियामित्रों इसिलिए कहते हैं भाजपा है तो विश्वास है और विकास है।

इस लिए पंचायती राज में कमल का बटन दबा कर कांग्रेस को सबक सिखाये

सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास

About The Author