भारत में कोरोना वैक्सीन आने पर क्या होगी प्रायॉरिटी?
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी वैक्सीन की स्थिति पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें उन्होंने वैक्सीन को लेकर कईं सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अब कोरोना वैक्सीन का और इंतजार नहीं करना पड़ेगा, अगले कुछ हफ्तों में यह आ जाएगी।
वैज्ञानिकों द्वारा हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। देश में वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सबसे पहले टीका लगने वालों को सूची में कौन-कौन शामिल हैं- कोविड-19 का टीका सबसे पहले डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।
सर्वदलीय बैठक में कोविड-19 के टीके की कीमत की भी बात की गई। बैठक में कहा कि इस बारे में जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस पर फैसला किया जाएगा और राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाले सबसे सुरक्षित टीके पर है और यह स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। बैठक में बताया गया, भारत ने एक विशेष सॉफ्टवेयर ‘को-विन’ भी बनाया है जिसमें संबंधित समस्त जानकारी होगी।
गौरतलब है भारत में अब कोविड-19 से होने वाली मौतों का टोल 1,39,700 पर पहुंच गया है। 24 घंटों में यहां 42,533 नए डिस्चार्ज्ड केस सामने आए हैं, जिनस कुल डिस्चार्ज्ड मामलों की संख्यां 90,58,822 हो गई।