यात्रियों की राह आसान करने के लिए चलेंगी 3 विशेष ट्रेनें

Rail

नई दिल्ली। रेलवे ने तीन मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की राह आसान करने के लिए दिल्ली-प्रतापगढ़, दिल्ली-फैजाबाद और चंडीगढ़-प्रयागराज के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 04208/04207 दिल्ली-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन संख्या 04208 दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12 दिसंबर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी व अगले दिन सुबह 8:20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। 

वापसी में ट्रेन संख्या 04207 प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 13 दिसंबर से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ बछरांवा, रायबरेली, जैय, गोरीगंज, अमेठी और अंतु स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04205/04206 दिल्ली जंक्शन-फैजाबाद- दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04206 दिल्ली जंक्शन से फैजाबाद के लिए 12 दिसंबर से शाम 6:20 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 7:15 बजे फैजाबाद पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04205 फैजाबाद -दिल्ली जंक्शन 14 दिसंबर से फैजाबाद से शाम 5:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी व दरयाबाद  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।