फिरोजाबाद में कोरोना को लेकर लापरवाही जारी, दूल्हे की मौत 9 लोग पॉजीटिव

corona

फिरोजाबाद। कोरोना को लेकर जारी लापरवाही भारी पड़ रही है। मामलें में कोरोना के चलते दूल्हे की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के अन्य लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग शादी समारोह में शामिल होने वाले अन्य लोगों की भी तलाश कर रहा है। फिरोजाबाद में 25 नवंबर को एक युवक की शादी थी।

शादी के बाद से ही दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी थी और 4 दिसंबर को उसकी कोरोना से मौत हो गई। दूल्हे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के बाकी लोग और रिश्तेदारों की भी जांच कराई थी। मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

  • दूल्हे की हुई मौत
    तबीयत बिगड़ने के बाद 4 दिसंबर को दूल्हे योगेंद्र की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर पर मौजूद सदस्यों और रिश्तेदारों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई। जांच में परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से 8 लोगों को फिरोजाबाद जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, दूल्हे की बुआ शकुंतला देवी कासगंज चली गईं।
  • स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
    शादी समारोह से लेकर दूल्हे की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा। एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित 9 सदस्यों में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी, बुआ सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 67 तक पहुंच गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3673 हो गई है, इनमें 171 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 67 पर पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की 3673 हो गई है। इनमें 171 सक्रिय मामले हैं। अब तक 2.36 लाख लोगों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट में दुल्हन, मृतक की मां, भाई, भाभी सहित अन्य रितेश्दार भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। दूल्हे की मौत और शादी वाले परिवार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शादी समारोह में शामिल होने गए लोग भी परेशान हो गए हैं।