जंतर-मंतर पर किसानों का नरमुंडों सहित धरना में पहुंचे राहुल
नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर बाद अचानक तामिलनाडु से आए किसानों से मिलने पहुंचे। किसानों के साथ राहुल गांधी भी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे।
राहुल गांधी ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस देश के अमीरों का कर्जा माफ किया है तो इन किसानों के का कर्ज क्यों नहीं माफ होना चहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस देश को बनया है।
गौरतलब है कि पिछले कई हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर तामिलनाडु से आए करीब २०० किसान धरने पर बैठे हैं। शरीर पर आधा कपड़ा पहने, सन्यासियों सा वेष बनाए और हाथ में मानव खोपड़ी लिए ये किसान देश की व्यवस्था को याद दिलाना चाह रहे हैं कि किसान मर रहा है।
कर्ज के बोझ तले दब रहा है। किसान नेता इयकन्नू का कहना है कि सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों के हित में कदम उठाना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ किसानों का खेती करना मुश्किल हो जाएगा। किसान नेता आगे कहते हैं कि जबतक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तब तक किसान यूं ही जंतर-मंतर पर बैठे रहेंगे।
Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted
keywords but I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
Thank you! I saw similar article here: Blankets