सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

ganga river

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने हरकी पैडी व शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। वहीं श्रद्धालुओं ने नारायणी शिला पर पहुंचकर अपने पित्रों के निमित कर्मकाण्ड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए प्रर्थना की।

प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये थे। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की गाइड लाईन का पालन कराया गया।

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व तड़के से ही विभिन्न प्रांतों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का तड़के से ही गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरकी पैड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर हुजूम उमड़ पड़ा।

About The Author