राइट टू हेल्थ: अजय ने पीएम से लगाई गुहार, लिखा खत

ajay-kumar

डी के राय। नई दिल्ली

स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी व जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. अजय कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. अजय कुमार की तरफ से यह पहल तब की गई है जब हाल ही में देश की सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार मानते हुए यह टिप्पणी की है कि सभी राज्यों का कर्तव्य है कि वह आमजनता के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।

अजय कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय कार्यों के लिए उनको बधाई दी है और कहा है कि उनकी अद्भुत कार्यशैली की वजह से ही भारत ने बहुत अल्प समय में कोरोना जैसी महामारी पर अन्य देशों की तुलना में जल्दी काबू पा लिया। अजय कुमार ने आगे लिखा है कि स्वास्थ्य का विषय हमेशा से मोदी सरकार के केंद्र बिन्दु में रहा है, चाहे वह आम जन को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की बात हो या फिर मानसिक स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा देने की बात हो, इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी ने अग्रणी भूमिका निभाई है. साथ ही प्रत्येक जिले मे एक सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने का सरकार का निर्णय भी स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने पीएम मोदी का ध्यान स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने की ओर आकृष्ट कराते हुए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया है, जिसमें देश की सर्वोच्च अदालत ने भी स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बताया है. अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया है कि वह स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने को लेकर डेढ़ दशक से लगातार प्रयासरत हैं और उनकी इस मुहिम का समर्थन पक्ष विपक्ष के 80 से अधिक सांसदों ने भी पत्र लिखकर किया है. कई बार उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी इस संबंध में पत्राचार किया है. अजय कुमार ने आशा जताई है कि नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील प्रधानमंत्री की अगुवाई में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा अवश्य मिलेगा, जिससे आम जन को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अजय कुमार ने प्रधानमंत्री के अलावा इस तरह का पत्र सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रेषित किया है.