राशन व्यवस्था में अमीर छोड़े गरीबों का हक- कलेक्टर नेहा शर्मा

0

फिरोजाबाद| खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गठित फिरोजाबाद जिला स्तरीय सतर्कता समिति की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई! इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नेहा शर्मा ने करते हुए सदस्यों को कड़े दिशा निर्देश दिए! बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर नेहा शर्मा नेे कहा कि खाद्य व्यवस्था में यदि अमीर वर्ग के लोगों ने राशन कार्ड बनवा रखे हैं तो उन्हें आप सभी उन्हें शीघ्र प्रोत्साहित कर कार्ड को सरेंडर करने को कहें, जिससे गरीबों को खाद्य सुरक्षा योजना का सीधा लाभ मिल सके, और उनका हक मारा ना जाए!

फिरोजाबाद कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर नेहा ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ गरीब और असहाय जनता को देना आपका कर्तव्य है! इस समिति का गठन सरकार ने योजना में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी किया है! हमें अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ इस योजना में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करना होगा, जिससे गरीबों को उनका हक मिल सके!
बैठक में मौजूद समिति संयोजक एवं जिला पूर्ति अधिकारी के. पी. मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित समिति के माध्यम से राशन कार्डो को आधार कार्ड से जोड़ने का डाटा फीडिंग जल्द से जल्द कराने, साथ ही इस योजना को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सभी सदस्य भागीदार बनें!
समिति के सभी सदस्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम की उपयोगिताओं के बारे में जनता को बताने और समझाने का समय निकालें एवं लोगों को प्रोत्साहित करें!

कलेक्टर नेहा शर्मा के आग्रह पर सतर्कता समिति के सदस्य एवं फिरोजाबाद, उचित दर विक्रेता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिला कलेक्टर एवं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के दिशा निर्देशों का पालन पूर्ण रुप से किया जाएगा! उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गठित इस समिति के उद्देश्य का निर्वाह करेंगे एवं व्यवस्था में दिशा निर्देशों का पालन करेंगे!

इस बैठक में समिति अध्यक्ष एवं फिरोजाबाद कलेक्टर नेहा शर्मा, समिति संयोजक जिला पूर्ति अधिकारी अधिकारी पूर्ति अधिकारी अधिकारी के. पी.मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, राम प्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, शिकोहाबाद, कुसुम पाल सिंह जसराना एवं संतोष कुमार सिंह, उचित दर विक्रेता नगर फिरोजाबाद उपस्थित रहे! गौरतलब है कि इस समिति का गठन 2 वर्ष के लिए किया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *