वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सरकार की अभिनव योजना

covid vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के पहले चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच सरकार एक मौका लेकर आई है कि वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में आप भी शामिल हो सकें। सरकार वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मजबूत करना चाहती है। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सरकार एक ‘चैलेंज’ लेकर आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय चाहते हैं कि देश के स्टार्ट-अप्स और तकनीकी विशेषज्ञ वैक्सीन वितरण में आने वाली चुनौतियों के हल खोजें। यह कदम कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) को मजबूत बनाने की कवायद का हिस्सा है। पूरे देश में को-विन के जरिए ही वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट के सात फोकस एरियाज की पहचान की है जो प्रभावी वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन और एडमिनिस्ट्रेशन में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री के सीनियर डायरेक्टर अजय गर्ग ने बताया कि ये चुनौतियां किन एरियाज में हैं।

उनके मुताबिक प्रमुख एरियाज इस प्रकार हैं: इन्फ्रास्ट्रक्चर, मॉनिटरिंग एंड मैनेजमेंट, डायनैमिक लर्निंग एड इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स, मानव संसाधनों की सीमाएं (तकनीकी क्षमताएं भी) वैक्सीन लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट टीकाकरण के बाद रियल टाइम बेसिस पर किसी प्रतिकूल प्रभाव के लिए लाभार्थियों की ट्रैकिंग।

यह चैलेंज 22 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। भारतीय टेक स्टार्ट-अन्स के लिए बने एक प्लेटफॉर्म पर यह चैलेंज उपलब्ध है। को-विन प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और बढ़ाने के लिए स्टार्ट-अप्स और तकनीकी विशेषज्ञों से पार्टिसिपेट करने को कहा गया है।

रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक ओपन रहेंगे। टॉप 5 अप्लिकेंट्स को को-विन अप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस दिया जाएगा ताकि वह अपने आइडिया को प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट करके देख सकें। हर शॉर्टलिस्टेड अप्लिकेंट को लॉजिस्टिकल जरूरतों के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।