नए साल के जश्न को लेकर कोरोना की पाबंदियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के बीच नववर्ष के जश्न को लेकर सख्त नियम लागू किये हैं। ऐसा भीड़ को जुटने से रोकने के लिए किया गया है, ताकि महामारी और न फैले।
इसके तहत महाराष्ट्र में होटल, रेस्तरां, पब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया को बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन रात्रि कर्फ्यू के मद्देनजर रात में 11 बजे के बाद दवा खरीदने और रिश्तेदारों, दोस्तों के घर जाने के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं होगी।
अधिकारियों को पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर महामारी संबंधी पाबंदियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है क्योंकि नववर्ष पर बड़ी संख्या में वहां लोग आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। नए साल की पूर्व संध्या से लेकर एक जनवरी तक दिल्ली में सख्ती लागू रहेगी। रेस्टूरेंट, बार और होटलों में 50 फीसदी सीटिंग कैपिसिटी से ही लोगों की एंट्री होगी।
साथ ही रात दस बजे के बाद अनुमति वाले इलाकों में ही सीमित आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का सख्त पहरा होगा। दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है, इस दौरान 15 हजार पुलिस वाले ड्यूटी पर रहेंगे।