कोरोना के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं: मंत्री सतेंद्र जैन

Satendra Jain

We have vaccination capacity, but not getting enough vaccine: Minister Satyendar Jain

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कोरोना के नए स्वरूप पर कहा कि दिल्ली सरकार इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है और हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में विदेश से लौटे यात्रियों में से एलएनजेपी अस्पताल में 38 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उनमें से 4 मरीज नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है और तब से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जैन ने कहा कि हमने उन चार व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई है और किसी में नए कोरोना स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले।

दिल्ली में दिसंबर से पहले ही इस नए स्ट्रेन के आने के सवाल पर जैन ने कहा कि इस संबंध में विशेषज्ञों द्वारा आंकलन किया जा रहा है। दिल्ली में कोविड बायोवेस्ट के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी एमसीडी की है।

वहीं, मुफ्त वैक्सीन देने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वैक्सीन सबको मुफ्त दी जाएगी। हमारे पास इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है।