ब्रिटेन से लौटे 4 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन, LNJP में भर्ती
नई दिल्ली। दिल्ली के 4 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। चारों लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में ब्रिटेन यात्रा से लौटे चारों को कुछ समय पहले भर्ती किया गया था। नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) में बुधवार को जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान 4 लोगों के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।
जिन लोगों में नया स्ट्रेन मिला है उनके परिजनों और मिलने वालों की जांच भी शुरू की गई है। इनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी है ताकि सुपर स्प्रेडर स्ट्रेन को फैलने से रोका जा सके।
LNJP लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने कहा कि ब्रिटेन की यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित मिल रहे लोगों को अन्य कोविड मरीजों से अलग वार्ड में रखा गया है। इनमें से 4 लोगों में नया स्ट्रेन मिला है। चारों को दूसरे कक्ष में चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। अभी कुछ और सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।