दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में आंदोलन जारी
नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को तो भोर से ही बारिश भी हो रही है। ऐसे में एक ओर जहां लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है, वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान अब भी सीमाओं पर डटे हुए हैं।
किसानों ने कहा कि हम ऐसी परिस्थिति में भी डटे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि इन हालातों को देखने के बाद सरकार हमारी बात मानेगी। आज सुबह भी आंदोलन में शामिल दो किसानों की मौत हो गई है।
यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर शनिवार को आत्महत्या करने वाले किसान बाबा कश्मीर सिंह का रविवार को उनके पैतृक गांव रामपुर में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बाबा अनूप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रविवार दोपहर बिलासपुर के पसियापुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बाबा कश्मीर सिंह को उनके पोते ने मुखाग्नि दी।
पंजाब के जिला संगरूर के गांव लिदवा निवासी किसान शमशेर सिंह पुत्र निर्भय सिंह की हालत खराब हो गई। उनको तत्काल सामान्य अस्पताल भेजा गया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को आशंका है कि इनकी मौत सर्दी लगने से हृदयाघात के कारण हो सकती है। मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो हो सकेगी।
यूपी को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर आज लगातार 37वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है। वहां मौजूद एक किसान ने कहा कि हम ऐसे मौसम में भी अपने परिवार से दूर सड़कों पर रह रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कल होने वाली बैठक में सरकार हमारी मांगों को स्वीकार कर लेगी।